15 ऑगस्ट 26 जानेवारी किंवा सैनिकांनी दाखविलेल्या शौर्याबद्दल..
===========================
प्राणाहून प्रिय आम्हाला देशाची माती
भिन्न भिन्न जरी भाषा अमुच्या भिन्न भिन्न जरी जाती !
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
पंद्रह अगस्त हमें है प्यारा
आजादी का पर्व ये न्यारा
मुट्ठी में आकाश कर लिया,
यश गाता है ये जग सारा..!
==========================
राष्ट्रासाठी इथे लाखदा इर्षा बलिदानाची...
अजून वाळली नाहीत पाने अमुच्या इतिहासाची ॥
==========================
इथल्या मातीत बलीदानाचे ब्रीद अमर पिकते...
युगायुगाच्या युगपुरुषांची मान इथे झुकते ॥
==========================
खूब बहती है, अमन की गंगा बहने दो…
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो…
लाल हरे रंग में ना बाटो हमको…
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो
==========================
बालिदानाने इतिहास रंगला तुमचा पानोपान...
उंच ठेविले स्वातंत्र्याचे फडकत उंच निशाण ॥
==========================
स्वातंत्र्याचा चढला पारा
क्रांतिकारकांचा एकच नारा
चारी दिशांना भिडला वारा
इंन्कलाबचा गुंजला नारा
बोला भारत माता की जय...!!
स्वातंत्र्यदिनाचा ....
==========================
लहरोंसे डरकर नौका पार नही होती ,
कोशीश करनेवालोंकी कभी हार नही होती।
==========================
झेलली छातीवर गोळी त्या विरांसाठी ,
दिला पोटचा गोळा त्या मातेसाठी,
पुसला कुंकवाचा टिळा त्या सौभाग्यासाठी,
निखळले डोईचे छत्र त्या पुत्रासाठी ,
कोटी-कोटी प्रणाम रक्त सांडलेल्या प्रत्येक जवानांसाठी।।
==========================
कर जस्बे को बुलंद जवान
तेरे पीछे खड़ी आवाम
हर पत्ते को मार गिरायेंगे
जो हमसे देश बटवायेंगे
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
भले हाथो में चूड़ी खनके
छन-छन करते पायल झुमके
पर देश की हैं हम प्रचंड नारी
वक्त पड़ने पर उठाएंगे तलवारे भारी
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
जहाँ प्रेम की भाषा हैं सर्वोपरि
जहाँ धर्म की आशा हैं सर्वोपरि
ऐसा हैं मेरा देश हिन्दुस्तान
जहाँ देश भक्ति की भावना हैं सर्वोपरि
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
तिरंगा हमारा हैं शान- ए-जिंदगी
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी
देश के लिए मर मिटना कुबूल हैं हमें
अखंड भारत के स्वपन का जूनून हैं हमें
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
मोहब्बत का दूसरा नाम हैं मेरा देश
अनेको में एकता का प्रतिक हैं मेरा देश
चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं
हिन्दू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
दुश्मनी के लिए यह याद नहीं रहता
वतन मेरा दोस्ती पर कुर्बान हैं
नफरत पाले कोई उड़ान नहीं भरता
दिलों में चाहत ही मेरे वतन की शान हैं
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
जयोस्तुते श्री महान् मंगले
शिवास्पदे शुभ दे
स्वतंत्रते भगवती
त्वामहं यशोयुतां वंदे...
आपल्या भारत मातेला आणि देशाला स्वातंत्र्य मिळवून देणार्या महान लोकांच्या बलिदानाची आठवण करून त्यांना कोटी कोटी नमन करूया...!!
🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸🌿🌸
दे सलामी इस तिरंगे को....
जिससे तेरी शान है
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका...
जब तक दिल में जान हैं...!!
सर्व देशवासियांना स्वातंत्र्यदिनाच्या हार्दिक शुभेच्छा...!!
🌻वंदे मातरम्🌻🇮🇳
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
खुशनसीब हैं जो वतन पर कुर्बान हुये
जो तिरंगे में लिपट कर जिन्दगी से आजाद हुये
मर कर भी अमर हो गये वो
साधारण मनुष्य से शहीद की शहादत हो गये वो
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
वतन हैं मेरा सबसे महान
प्रेम सौहाद्र का दूजा नाम
वतन-ए-आबरू पर हैं सब कुर्बान
शांति का दूत हैं मेरा हिन्दुस्तान
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या हैं
जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर हैं
तिरंगा कफ़न बन जाये इस जनम में
तो इससे बड़ा धर्म क्या हैं.
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
आजाद भारत के लाल हैं हम.... आज शहीदों को सलाम करते हैं हम.... युवा देश की शान हैं हम .... अखंड भारत का संकल्प करते हैं हम....!!
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
कीमत करो शहीदों की
वो देश पर कुर्बान हुए
सिर्फ दो दिनों की मोहताज नहीं हैं देश भक्ति
नागरिको की एकता ही हैं देश की असल शक्ति
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
ना हिन्दू बन कर देखो
ना मुस्लिम बन कर देखों
बेटों की इस लड़ाई में
दुःख भरी भारत माँ को देखो
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
इक्कीसवी सदी के देहलीज पे रखा है कदम,
दिल मे है कुछ सपने बस उसका हो करम,
तो मंजील अपनी पाकर दिखाऐंगे हम,
नया जहाँ बसायेंगे हम,
क्योंकी हम भी नही कुछ कम।।
==========================
खुषनशिब होते है वो लोग,
जो इस देश पे कुरबान होते है।
जान दे के भी वो लोग अमर होते है ।
करते है सलाम ऊन देशप्रेमीयोंको ,
जिनके कारण इस तिरंगे का मान होता है ।।
==========================

युनान, मिस्त्र, रोमाँ सब मीट गये जहां से ,
क्या बात है की हस्ती मिटती नही हमारी..
सदियों रहा है दुश्मन दौरे जहां हमारा,
सारे जहाँसे अच्छा हिंदुस्ताँ हमारा ।।
==========================
ये बात हवा को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागोंको जलाऐ रखना ।
लहु देकर जिसकी हिफाजत हमने की..,
ऐसे तिरंगे को सदा दिलमें बसायें रखना ।।
==========================
कुछ नशा तिरंगे की आन का है ।
कुछ नशा मात्रभूमी की शान का है ।
हम लहराएंगे हर जगह तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है..।।
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
मैं भारत वर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ,
यहाँ कि चाँदनी मिट्टी का गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है, मुझे चिंता नही है
स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने कि
तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूँ…
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
हम लहराएंगे हर जगह यह तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हैं||
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू लेकर की है जिसकी हिफ़ाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना|
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
आजादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता की आचल निलाम नही होंगे देंगे
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वो होसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
रखते है हम वो होसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए|
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुश नसीबी मिली जिन्दगी इस चमन में…
भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जनम में…
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा
दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर करूँगा
अगर मिले मोके देश के काम आने का
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा…
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●.
चलो फिर से खुद को जगाते है
अनुसासन का डंडा फिर घूमाते है
सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्रता का
सहीदो के लहू से ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है…
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
सुन्दर हैं जग में सबसे,
नाम भी नयारा है
जहा जाती-भाषा से बढ़ कर
देश-प्रेम की धारा हैं
निश्छल, पवन, प्रेम पूर्ण
वो भारत देश हमारा है…
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान,
इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान,
आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ
की बनायेंगे देश भारत को और भी महान
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे,
हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे
हम मिलजुल के रहे ऐसे की
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे.
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ !!
क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का ,
मुस्लमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
ना हिन्दू बन कर देखो
ना मुस्लिम बन कर देखों
बेटों की इस लड़ाई में
दुःख भरी भारत माँ को देखो |
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र स्वतंत्र का लहू से,
ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है…
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
आया स्वतंत्रता दिवस महान
हर चहरे पर है मुस्कान
खुली हवा है खुला आकाश,
देश खड़ा है सीना तान
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
मैं भारत देश का हरदम अमित सम्मान करता हूं यहां की चांदनी मिट्टी का गुणगान करता हूं मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफ़न मेरा बस यही अरमान रखता हूं |
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
●~◆~●~~●~~●◆●~~●~~●~◆~●
भारतको जो काट सके ऐसी कोई समशेर नही ।
इतना खून बहेगा सरहदपर, जितना गंगामे नीर नही ..।।
घर का झगडा बाजार में करो , ये कोई तरीका नही ..।
कश्मिर किसका है ? हम बतायेंगे, अमेरिका नही...।।
अब भी हुआ युद्ध तो , हमारा कुछ नुकसान ना होगा..।।
मगर दुनिया के नक्शे पर फिर से पाकिस्तान ना होगा..।।
==========================
देशासाठी जन्म आपुला
सेवा आपुले काम ,
देशासाठी चंदन होऊन
झिजो अखंडीत प्राण...!!
==========================
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मात्रभूमी की शान का है...
हम लहराएंगे हर जगह तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है..!!
ज्याच्या स्वातंत्र्याची अमरकथा इतिहासात सुवर्णाक्षरात लिहिलेली आहे असा तो भारत...
==========================
आपल्या राष्ट्राप्रती प्रत्येक नागरीकाचं प्रेम कसं असावं...
प्रत्येकांनी देशावर प्रेम करत कर्तव्य कशी पार पाडायची?
देशाचं रक्षण करणं हे फक्त सैनिकांचं काम नसून ते तुमचं आमचं सर्वांचं आहे...
देशाचे रक्षण फक्त सैनिकच करू शकतात का ?
आम्ही का नाही ? असा प्रश्न पडतो...
==========================
लहरोंसे डरकर नौका पार नही होती ,
कोशीश करनेवालोंकी कभी हार नही होती।
==========================
इक्कीसवी सदी के देहलीज पे रखा है कदम,
दिल मे है कुछ सपने बस उसका हो करम,
तो मंजील अपनी पाकर दिखाऐंगे हम,
नया जहाँ बसायेंगे हम,
क्योंकी हम भी नही कुछ कम ।।
=======================
बालिदानाने इतिहास रंगला तुमचा पानोपान
उंच ठेविले स्वातंत्र्याचे फडकत उंच निशाण ॥
=======================
स्वातंत्र्याचा चढला पारा
क्रांतिकारकांचा एकच नारा
चारी दिशांना भिडला वारा
इंन्कलाबचा गुंजला नारा
बोला भारत माता की जय!!!
स्वातंत्र्यदिनाचा ....
=======================
भारतको जो काट सके ऐसी कोई समशेर नही ।
इतना खून बहेगा सरहदपर, जितना गंगामे नीर नही ..।।
घर का झगडा बाजार में करो , ये कोई तरीका नही ..।
कश्मिर किसका है ? हम बतायेंगे, अमेरिका नही...।।
अब भी हुआ युद्ध तो , हमारा कुछ नुकसान ना होगा..।।
मगर दुनिया के नक्शे पर फिर से पाकिस्तान ना होगा..।।
==========================
झेलली छातीवर गोळी त्या विरांसाठी..
दिला पोटचा गोळा त्या मातेसाठी..
पुसला कुंकवाचा टिळा त्या सौभाग्यासाठी..
निखळले डोईचे छत्र त्या पुत्रासाठी..
कोटी-कोटी प्रणाम रक्त सांडलेल्या प्रत्येक जवानांसाठी..!!
==========================
आओ देश का सम्मान करे
शहीदों की शहादत याद करे
नमन करे उन भारत के वीर सपूतो को
जिन्होंने मातृ-भूमि की खातिर बलिदान दिया
फिर एक बार अपने राष्ट्र की कमान हम अपने हाथ धरे
आओ स्वंतंत्र दिवस का मान करे .
जय हिंद -- जय भारत
==========================
ज्याच्या स्वातंत्र्याची अमरकथा इतिहासात सुवर्णाक्षरात लिहिलेली आहे असा हा वैविध्यपूर्ण, वैशिष्टपूर्ण आपला सुंदर भारत....!!
मुक्त आमचे आकाश सारे,
झुलती हिरवी राने वने;
स्वैर उडती पक्षी नभी,
आनंद आज उरी नांदे !
प्रजासत्ताक दिनाच्या हार्दिक शुभेच्छा...!!
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
स्वप्न सगळेच बघतात
स्वत:साठी इतरांसाठी
आपण आज एक स्वप्न बघूया
देशासाठी
आपल्या सर्वांसाठी
सुरक्षित भारत, सुविकसित भारत
प्रजासत्ताक दिनाच्या हार्दिक शुभेच्छा
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस
इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं।
गणतंत्र दिवस की बधाई..!!
Happy Republic Day...!!
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
मुक्त आमचे आकाश सारे
झुलती हिरवी राने वने
स्वैर उडती पक्षी नभी
आनंद आज उरी नांदे
प्रजासत्ताक दिनाच्या हार्दिक शुभेच्छा
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
ना कश्मीर की कली चाहिए
ना हमें प्लॉट चाहिए
मेरे किसी फौजी भाई का
*शरीर तीरंगे में लिपटकर न आये*
बस यही हिंदुस्तान चाहिए
*जय हिन्द* 🇮🇳🇮🇳
■~~~~~~●●★★●●~~~~~■
पूरा सम्मान वो पाएगा, मेहमान जो बन कर आएगा,
जो आँख उठी दुश्मन की तो, मिटटी में मिलाया जाएगा।
==========================
No comments:
Post a Comment